Home » Jamshedpur : हिन्दू नववर्ष यात्रा 29 मार्च एवं रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को निकलेगी, अति संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखे प्रशासन : अरूण सिंह
Jamshedpur : हिन्दू नववर्ष यात्रा 29 मार्च एवं रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रैल को निकलेगी, अति संवेदनशील क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखे प्रशासन : अरूण सिंह
जमशेदपुर : जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरूण सिंह के नेतृत्व में समिति के सदस्यो ने जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मितल एंव वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर से मुलाकत कर हिन्दू नववर्ष यात्रा, बसंती दुर्गा पूजा, चैती छठ एंव रामनवमी महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा किया. समिति के सदस्यों ने इन त्योहार मे आने वाली समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा. अरूण सिंह ने जिला प्रशासन को अवगत कराया कि इस वर्ष हिन्दू नववर्ष यात्रा 29 मार्च को चैती छठ 3-4 को बसंती दुर्गा पूजा एंव रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन 7 अप्रेल को होना तय हुआ है. सभी रामनवमी अखाड़ा समिति,हिन्दू नववर्ष यात्रा समिति एंव जमशेदपुर केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की कोशिश करेगे. समिति उम्मीद करती है कि जिला प्रशासन भी सभी आयोजकों को पूर्ण सहयोग करेगा. (नीचे भी पढ़ें)
जमशेदपुर अति संवेदनशीलता जिला में आता है. ऐसे में जिला प्रशासन मानगो मुंशी मुहल्ला, गांधी मैदान मानगो, गोलमुरी, जुगसलाइ, धातकीडीह बिसटुपुर जैसे अतिसंवेदनशीलता क्षेत्र में कड़ी नजर रखें, ताकि शहर मे कोई अप्रिय घटना न घट सके. जमशेदपुर में इस वर्ष रामनवमी अखाड़ा 175 एंव बसंती दुर्गा पूजा 12 एंव 5 स्थानो से हिन्दू नववर्ष यात्रा निकालने की संभवना है. समिति जिला प्रशासन से आग्रह करती है कि सभी विसर्जन घाटों की मरम्मत नदी की सफाई यातायात की सुगम व्यवस्था के साथ-साथ हिन्दू नववर्ष यात्रा एंव रामनवमी शोभा यात्रा सह विसर्जन की कड़ी सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश करें. विश्व हिन्दू परिषद के महानगर के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने जिला प्रशासन को कहा कि जमशेदपुर के सड़कों पर फल बेचने वाले ठेलों को रामनवमी तक सडक से थोडा दूर किया जाए, जिससे यातायात कि व्यवस्था सुगम हो सके.
इस प्रतिनिधि मंडल में जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण सिंह, विजय तिवारी, दिलजय बोस, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश दुबे, अजय गुप्ता, उतम दास, ललन यादव, चंद्रिका, ललन अखाड़ा समिति से प्रदीप लाल ललन यादव, कन्हैया यादव, बाबू वीर कुंवर सिंह अखाड़ा, श्री श्री आनंद ब्रह्मस्थान अखाड़ा गोविंदपुर धीरज सिंह, जंबू अखाड़ा से रणविजय मंडल, संकट मोचन हनुमान अखाड़ा गोविंदनगर से धीरज सिंह कदमा के सदस्यगण उपस्थित थे.