जमशेदपुर : बागबेड़ा हो समाज की ओर से देशाउली पूजा का आयोजन इस बार बेड़ाढीपा के खुशबूनगर में किया जाएगा। इसके लिए स्थल का चयन मुखिया लक्ष्मी सोय, नरेश सोय, बेड़ाढीपा-खुशबूनगर के मु़ंडा लखन पूर्ति, बेड़ाढीपा के नायके बाबा-माझी बाबा धनराज सोरेन की उपस्थिति में किया गया। यह एक सरकारी जमीन है। स्थल का चयन आम सहमति के बाद ही किया गया। इस जमीन को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है।
आम सहमति से लगाया गया बोर्ड
स्थल चयन करने के बाद यहां पर आम सहमति से देशाउली पूजा का बोर्ड लगाया गया। इस जमीन की समतलीकरण करने और चहारदीवारी करने का भी निर्णय लिया गया है। सभी कार्यों को समाज के लोग आपसी सहयोग से करेंगे।
सभी तरह के कार्यक्रमों का होगा आयोजन
देशाउली में सभी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें खेल-कूद के अलावा नृत्य और शादी-विवाह का भी कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। स्थल को भी साफ-सुथरा रखने का भी निर्णय लिया गया है। जेना सोय और मनीष बारी डाकुआ मनोनीत
बेड़ाढीपा के लोगों ने जेना सोय और मनीष बारी को डाकुआ मनोनीत किया है। दोनों की समाज में अच्छी पकड़ है और दोनों ने अपना अलग स्थान बनाया है। इस कारण से ही दोनों को डाकुआ का पद दिया गया है।
ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से नंदलाल बिरूवा, बबलु सुंडी, महेश लाल सामड, सुखदेव गार्गी, गोमिया खंडाइबुरू, कुसु लागुरी, विशाल हेंब्रम, मनोज कुमार बिरूली, मंगल कुंकल, मधुकर, खैरा सवैया, ज्योति सोय, जेना सोय, माधवी, बालेमा, गनोर लागुरी, रीमा पाट पिंगुवा, सुशीला होनहागा आदि मौजूद थे।