जमशेदपुर : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से सोमवार को अपनी मांगों से जिले के डीसी सूरज कुमार को अवगत कराया गया। होमगार्डों की ओर से कहा गया है कि वे केंद्रीय समिति के निर्णय के अनुसार अपनी ड्यूटी का विरोध करेंगे। एसोसिएशन की ओर से बिहार की तर्ज पर ही होमगार्डों को भी सुविधाएं देने की मांग की गई है।
24 मार्च से ड्यूटी का बहिष्कार करने की घोषणा
होमगार्ड एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि वे 24 मार्च से काम नहीं करेंगे। वे पूरी तरह से अपनी ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे। इसमें महिला और पुरूष होमगार्ड शामिल रहेंगे।
पुलिस लाइन में रायफल व गोली जमा करने का निर्णय
केंद्रीय समिति के आदेशानुकास होमगार्ड अपनी रायफल और गोली को 24 मार्च तक पुलिस लाइन में जमा कर देंगे। आम्र्स ड्यूटी में प्रतिनियुक्त जवान भी सभी तरह के कार्यों का विरोध करेंगे। यह जानकारी प्रमंडलीय सचिव विनय कुमार ने दी है।