जमशेदपुर : चांडिल के सोहराय गार्डेन होटल के बाथरूम में रविवार की शाम 7 बजे के आस-पास चोरी छिपे युवती का अश्लील वीडियो बनाने का एक मामला सामने आया है. मामला थाने तक भी पहुंचा हुआ है और पुलिस भी घटना की जांच कर रही है. हालाकि घटना के बाद युवक का कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ले रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में मॉनसूनी बारिश से लोगों के खिल गए हैं चेहरे
कपड़े बदलते समय बनाया वीडियो
मामला जब थाने तक पहुंचा तब युवती ने पुलिस को बताया कि वह होटल के बाथरूम में जाकर कपड़े बदल रही थी. इस बीच ही उसे शंका हुई कि कोई है. इसके बाद उसकी नजर युवक पर पड़ गई. चिखने-चिल्लाने पर युवक वहां से भाग गया. जबतक युवती कपड़े पहनकर बाथरूम से बाहर निकलती युवक का कहीं पर भी अता-पता नहीं था.
होटल के कर्मचारी ने ही की है हरकत
घटना का सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि इस तरह की हरकत किसी दूसरे व्यक्ति ने नहीं बल्कि होटल के कर्मचारी ने ही अंजाम दिया है. वह कई सालों से होटल सोहराय गार्डेन में काम करता है.
अश्लील वीडियो बनाकर किचेन में घुसा
सीसीटीवी कैमरे से पता चला है कि युवक अश्लील वीडियो बनाकर सीधे होटल के किचेन में गया. इसके बाद वह आसानी से बाहर निकला और फरार हो गया. उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा है.
