जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद मंगलवार को वोटों की गिनती पूरे देश में शुरू हो गई है गिनती से ही साफ हो जाएगा कि कौन कितना पानी में है. इस बीच हारने वाली पार्टी की भी कलई खुलने में देर नहीं लगेगी. चुनाव परिणाम के पहले तक तो सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जो अंतिम पायदान पर हैं वे भी जीत के प्रति आश्वास्त हैं.
जमशेदपुर लोकसभा सीट की बात करें तो कई प्रत्याशी ऐसे खड़े हैं जिन्हें ठीक से 10 गांव का नाम भी नहीं पता है. ऐसे में वे चुनाव लड़ रहे हैं और जीत का दावा भी कर रहे हैं. ऐसे प्रत्याशियों को कितना लाभ मिलेगा.
एनडीए-इंडी के बीच मुकाबला
चुनाव में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच ही मुकाबला है. कोल्हान की बात करें तो इसके अलावा कोई दूसरी पार्टी का अस्तित्व ही नहीं है. इसके अलावा भी कुछ पार्टी है जिसकी साख नहीं है.
जिसका पलरा भारी उधर उत्साहित हैं कार्यकर्ता
वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही जिसका पलरा भारी लग रहा है उधर के कार्यकर्ता खासा उत्साहित हो रहे हैं. जमशेदपुर की बात करें तो भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो पहले राउंड से ही अपने प्रतिद्वंदी समीर मोहंती से आगे चल रहे हैं.