जमशेदपुर : शहर के परसुडीह थाना क्षेत्र के गोलपहाड़ी बस्ती से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट पटाखा बनाने के लिये लाया गया था. सारी सामग्री गोलपहाड़ी निवासी राजेन्द्र सिंह के घर में रखी हुयी थी, जहां गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने विस्फोटक जब्त किया. साथ ही, राजेन्द्र सिंह के अलावा एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. वह कारीगर बताया जाता है. इन दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस की जिस विशेष टीम ने छापेमारी कर विस्फोटक सहित अन्य सामग्रियों की बरामदगी की, उस टीम का नेतृत्व प्रशिक्षु डीएसपी सनीवर्द्धन सिंह कर रहे थे. यहां बता दें कि गोलपहाड़ी बस्ती घनी आबादी वाला क्षेत्र बताया जताया है. बावजूद इसके यहां अवैध रूप से पटाखा बनाने का धंधा पूर्व में भी चर्चा का विषय रहा है.