जमशेदपुर : भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई की ओर से संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती सोमवार को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर साकची स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का आयोजन संगठन के जिला अध्यक्ष एसएन पॉल की अगुवाई में किया गया.
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग चंद्रवंशी एवं प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और समानता के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रहा. कार्यक्रम में वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, शिक्षा और समान अधिकारों के लिए किए गए संघर्षों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज में समता और न्याय की स्थापना करनी चाहिए.
इस दौरान संगठन के महासचिव वेद प्रकाश, नगर अध्यक्ष वाई दुर्गा राव, व्यापारिक गोष्ठी के सचिव रूपम राय, एवं सहसचिव मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे. सभी ने बाबा साहेब के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी.