जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी की रहनेवाली कृति राय के घर में उसके पति रविकांत यादव ने यह सोचकर रात को आग लगायी थी कि पत्नी जलकर मर जायगी, लेकिन घटना के समय कृति घर पर नहीं थी. वह अपने मामा के घर गयी हुई थी. दूसरे दिन जब वह मायका पहुंची थी तब उसे बताया गया कि उसके कमरे से धुंआ निकल रहा था. पड़ोसियों ने भी अनहोनी की आशंका जतायी थी. आगलगी की घटना में कृति को 20 हजार रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ था, लेकिन घटना के दो दिनों के बाद भी बागबेड़ा पुलिस ने मामले में एफआइआर नहीं किया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा के बिल्डर सह अधिवक्ता बुद्धदेव गिरी पर 5.80 करोड़ की धोखाधड़ी का केस
शराब पीकर पत्नी से करता है मारपीट
कृति का कहना है कि उसका पति रविकांत यादव 5-6 सालों से शराब पीकर घर आता है और उसके साथ मारपीट करता है. पति के प्रताड़ना से तंग आकर कृति अपने मायका में रहती है. 9 मार्च की रात पति घर पर आया था और मारपीट की थी. घटना की जानकारी पाकर मामा आए थे और रात को कृति को लेकर आदित्यपुर चले गये थे.
गनिमत है घर पर नहीं थी कृति
कृति ने बताया कि अगर घटना की रात वह अपने मायका में रहती तब उसकी जान चली गयी होती. उसे जलाकर मारने की योजना थी. इस कारण से ही मामा उसे साथ में लेकर चले गये थे. अब घटना के बाद दो दिनों से कृति बागबेड़ा थाने का चक्कर लगा रही है. पुलिस उसे कोर्ट में जाकर एफआइआर दर्ज कराने की सलाह दे रही है.
खुद मजदूरी कर पाल रही है दो बच्चों का पेट
कृति का कहना है कि उसके दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों को वह अपने साथ में ही रखती है. बच्चों को पालने के लिये वह जुगसलाई के एक कपड़े की दुकान में काम करती है. किसी तरह से वह घर परिवार चलाती है. मायकावाले घर में आग लगा दिये जाने के बाद उसपर अब तो पहाड़ टूट गया है. अब उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वह सामान कहां से लायेगी और बच्चों को पेट कैसे पालेगी. पुलिस भी उसकी मदद नहीं कर रही है.
न्याय के लिये और कहां-कहां जायें भइया
कृति ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत जिला परिषद सदस्य कविता परमार, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, उप मुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी डीके मिश्रा तक के पास जाकर न्याय की गुहार लगा चुकी है. कविता परमार ने सूचना पाकर बागबेड़ा थाना प्रभारी से बात कर इस दिशा में पहल करने की मांग की थी, लेकिन अबतक नतिजा ढाक के तीन पात ही निकला है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किसी कोच का फ्लश काम नहीं कर रहा तो किसी का कुंडी