जमशेदपुर।
सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए धार्मिक संस्था गुरु नानक नाम लेवा संगत ने मूल नानकशाही कलेंडर के अनुसार सिखों के दसवें गुरु दसमेश पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का प्रकाशपर्व मानगो स्थित खण्डा चौक में मनाया. गुरुवार को मानगो खण्डा चौक (मानगो चौक) में गुरु नानक नाम लेवा संगत के सदस्यों ने राहगीरों को ऊनी वस्त्र बांटे और वहीं कतार में बैठाकर लंगर भी खिलाया गया. श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने इस पावन अवसर पर गुरु महाराज के चरणों में अरदास कर प्रकाशपर्व उत्सव आरम्भ किया. सरदार जसवंत सिंह ने कहा की 2022 में गुरु साहब का प्रकाश पर्व दो बार आ गया है, जिससे संगत भी असमंजस में पड़ जाती है. श्री अकाल तख़्त साहिब को इसमें विचार करना चाहिए. वहीं, दूसरी और प्रकाशपर्व पर के अवसर पर बोलते हुए सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने बताया कि मूल नानकशाही कैलेंडर के अनुसार हर वर्ष 23 पोह माह की पांचवी तिथि पर सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जयंती मनाई जाती है. उन्होंने सिखों की सिरमौर संस्था अकाल तख्त से निवेदन किया कि गुरु साहिब के प्रकाशपर्व की एक निश्चित तिथि तय की जानी चाहिए, ताकि सिख संगत किसी प्रकार के संशय में न रहे. प्रकाशपर्व को सफल बनाने में जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुखु, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, रघुबीर सिंह, प्रभजोत सिंह व जगदीप सिंह ने सराहनीय भूमिका निभायी.