जमशेदपुर : पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे की ओर से किए गए सभी सवालों का उत्तर देने की के लिए सहमति जताई है- उन्होंने इसके लिए एक कॉपी उन्हें देने का अनुरोध किया है. आज दैनिक समाचार पत्रों में और कल से आज तक विभिन्न न्यूज चैनलों में प्रकाशित एवं प्रसारित आपका वक्तव्य पढ़ा और देखा जो मेरे चरित्र के बारे में है और जिसे आपने जमशेदपुर में दिया है. इनमें आपने मुझसे कतिपय सवाल पूछा है और इनका उत्तर जानना चाहा है. आपके वक्तव्य में एक महिला और एक युवक का उल्लेख है जिनसे मेरा संबंध आपने जानना चाहा है. आपने हम सबसे डीएनए टेस्ट कराने की माँग भी की है. आपके ये आरोप काफी गंभीर हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : मैं घर पहुंचते ही शर्ट-वर्ट उतार देता हूं- बन्ना
डीएनए टेस्ट को तैयार हूं
मैं आपके सभी प्रश्नों का सटीक उत्तर देना चाहता हूँ. डीएनए टेस्ट के लिए भी तैयार हूँ. मेरे बैंक खाता से इनके बैंक खाता में हुए ट्रांजैक्शन की पूरी विवरण भी आपको देना चाहता हूँ. आप जितने वर्षों का चाहे उतने वर्षों का आयकर विभाग में हमारे द्वारा दायर वित्तीय विवरण भी आपके अवलोकनार्थ भेजना चाहता हूँ. अपनी संपत्ति की डीटेल भी आपके सामने रखना चाहता हूँ.
एक कॉपी उपलब्ध करायें
इस संदर्भ में आपसे केवल यही एक माँग/अनुरोध करता हूँ कि कल दिनांक 25 अप्रैल, 2023 के जिस संवाददाता सम्मेलन में आपने मुझ पर ये आरोप लगाया है और मुझसे कई सवाल पूछा है उसमें संवाददाताओं के बीच वितरित अपने प्रेस वक्तव्य की एक हस्ताक्षरित प्रति मुझे उपलब्ध करा दीजिये. आप एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष हैं और प्रेस सम्मेलन में आपने आधिकारिक वक्तव्य दिया है तो आपके द्वारा दिये गये प्रेस वक्तव्य की आधिकारिक प्रति आपके कार्यालय में अवश्य संरक्षित होगी. साथ ही अपने इस प्रेस वक्तव्य पर आपने अपने प्रदेश आलाकमान और राष्ट्रीय आलाकमान से भी सहमति अवश्य लिया होगा. आपसे निवेदन है कि कल जारी अपने मूल प्रेस वक्तव्य की एक हस्ताक्षरित प्रति मुझे अवश्य उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे ताकि मैं उन सवालों का बिन्दुवार उत्तर आपको दे सकूँ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मंत्री बन्ना गुप्ता प्रकरण में कहीं दूसरी महिला तो नहीं दे रही है सफाई