जमशेदपुर : इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (IEI) के द्वारा 19 और 20 अप्रैल को 20वां राष्ट्रीय रचनात्मकता ओलंपियाड (NCO 2025) आयोजित किया जा रहा है. वर्ष 2000 में शुरू हुआ यह कार्यक्रम 2001 से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहा है. इसका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है. इस बार प्रतियोगिता में कानपुर, पटना, अलीगढ़, रांची, भुवनेश्वर, तिरुपति, गुवाहाटी और हैदराबाद समेत देशभर के आठ राज्यों के 30 से अधिक स्कूल भाग ले रहे हैं.
ओलंपियाड के पहले दिन, 19 अप्रैल को डायरेक्ट डोमेन के तहत दो राउंड आयोजित होंगे. पहला राउंड ‘शार्क टैंक’ शैली की विश्लेषणात्मक चुनौती होगी, जबकि दूसरा राउंड विज्ञान सिद्धांतों पर आधारित व्यावहारिक समस्या समाधान पर केंद्रित रहेगा. दूसरे दिन, 20 अप्रैल को ओपन डोमेन के तहत “भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटना” थीम पर आधारित स्थानीय छात्रों द्वारा कार्यशील मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे. प्रतियोगिता को जूनियर (कक्षा VI-VIII) और सीनियर (कक्षा IX-XII) दो श्रेणियों में बांटा गया है, जिनमें से प्रत्येक श्रेणी के दो सर्वश्रेष्ठ मॉडलों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
कार्यक्रम का उद्घाटन 19 अप्रैल को डीएवी बिष्टुपुर की प्रिंसिपल प्रजा सिंह द्वारा किया जाएगा, जबकि समापन 20 अप्रैल को टाटा स्टील की चीफ – L&D जया एस पांडा करेंगी. आयोजन में टिनप्लेट, टीएसआरडीएस, जेसीएपीसीपीएल, जेएएमआईपोल, टाटा पावर और टीआरएफ लिमिटेड जैसे प्रमुख संस्थानों का सहयोग मिल रहा है.