जमशेदपुर : जिले में बकरी चोरी की घटनाएं आम होती जा रही है. इसी से गुस्साए गांव के लोगों ने चाकुलिया में बकरी चोरी के एक मामले में दो बकरी चोरों को पकड़ने के बाद एक की पीट-पीट कर जान ले ली. जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है. उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चाकुलिया का ही था आरोपी भोलानाथ महतो
आरोपी का नाम भोलानाथ महतो है और वह चाकुलिया जीरापाड़ा का ही रहने वाला था. घटना के बाद से गांव के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. गांव के लोगों का कहना था कि उनके गांव से बकरी की चोरी की घटनाएं आम होती जी रही है. इससे वह खासा परेशान हैं. घटना के बाद पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है.