जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के रामनगर रोड नंबर 4 के रहने वाले 65 वर्षीय सनत सरकार गुरुवार की शाम 5 बजे के आस-पास अपने पांच तल्ला मकान की बालकनी से नीच गिर गए। घटना के बाद जबतक परिवार के लोग जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचते, तबतक उनकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
मृतक शराब का था आदि
मृतक सनत सरकार के बारे में उसका बेटा सोमेन सरकार ने बताया कि वे शराब के आदि थे। वे शराब के नशे में हमेशा चूर रहते थे। गुरुवार की शाम 4 बजे जब वे घर पर आए थे, तब भी शराब पी रखी थी। साथ में ही उसने चाय पी थी। इसके बाद सोमेन अपनी उलियान मेन रोड पर स्थित स्टू़िडयो में चला गया। शाम पांच बजे पत्नी शिखा सरकार ने फोन करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद वह घर पर पहुंचा।
10 दिनों से ज्यादा कर रहे थे शराब का सेवन
सोमेन ने बताया कि उनके पिता पिछले 10 दिनों से शराब का सेवन बहुत ज्यादा कर रहे थे। बुधवार की देर रात चार लोग उन्हें घर पर छोड़नेके लिए पहुंचे हुए थे। गुरुवार को भी उन्होंने उलियान के निर्मल पथ में स्थित अवैध शराब की दुकान में शराब पी थी।