Home » जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर में दो पक्ष पुलिस वैन में भीड़े, तमाशबीन बनी रही पुलिस, नहीं माने तो एक पक्ष को उतार दिया वैन से और कहा थाने पर आओ
जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर में दो पक्ष पुलिस वैन में भीड़े, तमाशबीन बनी रही पुलिस, नहीं माने तो एक पक्ष को उतार दिया वैन से और कहा थाने पर आओ
जमशेदपुर : कदमा के शास्त्रीनगर स्थित पेट्रोल पंप पर मंगलवार की दोपहर दो पक्ष के लोग आपस में मारपीट कर रहे थे। गनिमत है कि घटना के तत्काल बाद ही कदमा पुलिस की पेट्रोलिंग वैन वहां पर पहुंच गई और दोनों पक्ष को हिरासत में लेकर पुलिस वैन में बैठा लिया। इसके बाद वैन में ही दोनों पक्ष के लोग एक बार फिर से भीड़ गए। पुलिस को लगा कि अब दोनों को साथ लेकर जाना मुनासिब नहीं है तो एक को वैन से नीचे उतार दिया और कहा कि पीछे से थाने पर आओ।
ईसीसी फ्लैट के पास से शुरू हुआ था विवाद
घटना ईसीसी फ्लैट के पास से शुरू हुआ था। यहां पर शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5 के रहने वाले धीरज कुमार ने अपनी फोर्चुनर कार को मोड़ पर लगाया था। थोड़ी देर बाद ही पीछे से पड़ोसी केशव पांडेय आया और अपनी बाइक को कार के आगे खड़ी कर दी। धीरज जब कार पर सवार हुआ, तब हार्न बजाकर बाइक को सामने से हटाने का ईशारा किया, लेकिन केशव ने बाइक नहीं हटाई। यहां पर दोनों के बीच गाली-ग्लौज हुई और मामला सलट गया था।
पेट्रोल पंप पर धीरज का छोटा भाई से उलझ गया था केशव
घटना के कुछ मिनट बाद ही केशव पांडेय शास्त्रीनगर पेट्रोल पंप के पास ही धीरज का छोटा भाई से उलझ गया था। थोड़ी देर में ही धीरज वहां पर पहुंच गया था। कारण पूछने पर केशव और उसका भतिजा दोनों से उलझ गया। धीरज के साथ मारपीट करके उसकी शर्ट फाड़ दी।
मौके पर पहुंच गई पेट्रोलिंग वैन
पेट्रोल पंप पर ही मौके पर पेट्रोलिंग वैन पहुंच गई थी और दोनों पक्ष को शांत कराकर पुलिस वैन पर बैठा लिया था। वैन पर ही दोनों पक्ष के लोग आपस में जमकर मारपीट करने लगे थे। पुलिस भी देखकर तमाशबीन ही बनी रही। जब देखा कि दोनों में कोई मानने वाला नहीं है, तब धीरज के वैन से उतार दिया और कहा कि पीछे से थाने पर आओ।
केशव का भतिजा को लोगों ने पुलिस से छुड़ाया
घटना के समय पुलिस ने केशव का भतिजा को भी हिरासत में ले लिया था और पुलिस वैन पर भी बैठा लिया था, लेकिन लोगों ने ही उसे छुड़ा दिया। इसके बाद पुलिस ने भी उसे छोड़ दिया।
दोनों पड़ोसियों के बीच है पुराना विवाद
दोनों पड़ोसियों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। इससे संबंधित मामला कोर्ट में भी लंबित है। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से कदमा थाने में एक-दूसरे के साथ मारपीट करने का अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। घटना में धीरज के साथ-साथ केशव को भी चोटें आई है। पुलिस ने केशव को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है।