जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा ईलाके में रहने वाले कान्वाई चालक संजीव श्रीवास्तव (54) की उनके पड़ोसियों ने ही घर के सामने पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में सबसे खास बात यह है कि घटना के बाद जब परिवार के लोग शिकायत लेकर थाने पर पहुंचे थे तब पुलिस ने यह कहकर पूरे मामले को अनसुना कर दिया कि शराब पीकर झगड़ा किया होगा. संजीव की मौत टाटा मोटर्स अस्पताल में ईलाज के दौरान आज सुबह ही हो गई. घटना के बाद से परिवार के लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है.
बेटी पिंकी ने छह को बनाया है आरोपी
संजीव की बेटी पिंकी का कहना है कि घटना के समय संतोष, आनंद, रोहित, आयुष, आयुष का मौसा व अन्य शामिल है. सोमवार की रात साढ़े 8 बजे संजीव श्रीवास्तव अपने घर के ठीक सामने में ही खड़े थे. तभी आरोपियों ने पहले तो गाली-गलौज की उसके बाद उन्हें लात-घूसे से मारा. अंत में घसीट-घसीट कर उनकी खूब पिटाई की गई.
