जमशेदपुर : पसुडीह के प्रमथनगर शांति निकेतन अपार्टमेंट में चोरों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया. इस बीच चोरों की मोबाइल फ्लैट में ही छूट गई थी. कमरे से आवाज आने की भनक पर घर के लोग जाग गए थे. इसके बाद चोर घर के भीतर ही मोबाइल फोन छोड़कर भाग गए थे. चंद घंटे बाद खुद को भुक्तभोगी बताकर चोर मोबाइल लेने उसी अपार्टमेंट में पहुंच गया जहां पर मोबाइल छूटी थी. इसके बाद लोगों ने दोनों को पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया.
आपराधिक इतिहास खंगाल रही है पुलिस
दोनों चोरों के पकड़े जाने के बाद पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इसके पहले भी चोरी की घटना को अंजाम दिया है या नहीं.