Home » JAMSHEDPUR : बालीगुमा में मासूम से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास मामले में तीन दिनों के बाद भी पुलिस नहीं करा पाई मेडिकल, केस उठाने की मिल रही धमकी
JAMSHEDPUR : बालीगुमा में मासूम से अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास मामले में तीन दिनों के बाद भी पुलिस नहीं करा पाई मेडिकल, केस उठाने की मिल रही धमकी
जमशेदपुर : बालीगुमा में साढ़े तीन साल के नाबालिग बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार का प्रयास के मामले में एमजीएम पुलिस आज तीन दिनों के बाद भी बच्चे का मेडिकल नहीं करा पाई है. वहीं घटना के बाद से ही आरोपी पक्ष की ओर से केस उठा लेने की धमकी भी दी जा रही है. मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस की ओर से नहीं की गई है. मामले को लेकर परिजन बुधवार को जन शिकायत समाधान केंद्र में शिकायत करने पहुंचेंगे.
आरोपी है बगान एरिया रोड नंबर 4 का
आरोपी अंकित पांडेय बालीगुमा बगान एरिया रोड नंबर 4 का रहने वाला है. घटना 14 दिसंबर की शाम 4 से 5 बजे के बीच घटी थी और परिवार के लोगों ने दूसरे दिन 7.40 बजे थाने में शिकायत की थी.
चार दिनों बाद भी पुलिस ने नहीं दी एफआईआर की कॉपी
लिखित शिकायत करने के चार दिनों के बाद भी पुलिस ने वादी को एफआईआर की कॉपी नहीं दी है. परिवार के लोग लगातार चार दिनों से थाने का चक्कर भी लगा रहे हैं.
वादी ने कहा-घर पर ही है आरोपी
वादी पक्ष के लोगों का कहना है कि आरोपी अंकित पांडय अपने घर पर ही रह रहा है. पहले दिन 15 दिसंबर की रात भी पुलिस उसके घर पर गई थी और उससे बात की थी. वादी का कहना है कि पुलिस आरोपी पक्ष को मदद कर रही है. घटना के चार दिनों के बाद भी अंकित पांडेय की गिरफ्तारी नहीं की गई है. परिवार के सदस्यों को आरोपी पक्ष की ओर से धमकाया भी जा रहा है. उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है. बावजूद पुलिस उनकी बात नहीं सुन रही है.
थानेदार ने कहा कि आरोपी घर पर नहीं है
घटना के बारे में एमजीएम थानेदार रामबाबू मंडल ने कहा कि आरोपी घटना के दिन से ही घर पर नहीं है. उनका कहना है कि पुलिस उससे पूछताछ के लिए उसके घर पर गई थी. अभी मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी. मेडिकल के बारे में पूछा जाने पर थानेदार ने कहा कि इसकी जवाबदेही पुलिस की नहीं बल्कि डॉक्टर की है.