जमशेदपुर : घाघीडीह सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी विश्वनाथ सोरेन की मौत के मामले में उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर शक जाहिर करते हुए जिले के एसएसपी से मामले की जांच की मांग की है. विश्वनाथ सोरेन एमजीएम थाना क्षेत्र के डालापानी का रहनेवाला था. वह वर्ष 2019 से घाघीडीह जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में बंद था. उसके परिजनों का कहना 30 सिंतबर को जेल प्रशासन ने सूचना दी कि उसकी मौत हो गयी है. पोस्टमार्टम हाउस में जाकर पहचान कर ले. इस पर उसकी पत्नी और बहन के साथ भाई लक्ष्मण सोरेन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. (नीचे भी पढ़ें)
वहां उन्हें बताया गया कि विश्वनाथ ने जेल की छत से कूद कर अपनी जान दे दी है. इस मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि जब भी वे विश्वनाथ से मुलाकात करने जाते थे, तो वह पैसों की मांग करता था. हालांकि, यह पैसे किसे देना है, यह पूछने पर वह कुछ भी बताने से इंकार करता था. इसी को लेकर विश्वनाथ के परिजन शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने विश्वनाथ की हत्या किये जाने की आशंका जताई. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब घटना सुबह छह बजे की थी तो उन्हें शाम में सूचना क्यों दी गयी. वहीं बगैर उनके जानकारी के किस प्रक्रिया के तहत शव को पोस्टमार्टम हाउस तक लाया गया. मामले के इन सभी बिंदुओं पर जिला पुलिस प्रशासन से जांच की मांग की गई है.