Ashok Kumar
जमशेदपुर : रांची लालबाग इलाके के करोड़पति जमीन कारोबारी अश्विनी जैसवाल की साकची के होटल देवदूत में रहस्यमय मौत के मामले में जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस ने जुगाड़ किया है उसमें कहानी कुछ और बयान कर रही है. फुटेज के अनुसार दोनों को बिंदास अंदाज में देखा गया. आखिर अचानक से ऐसा क्या हुआ कि अश्विनी की हालत बिगड़ गयी और अस्पताल लेकर जाते-जाते उसकी मौत हो गयी. पूरे प्रकरण में परिवार के लोग कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं. परिजनों ने तो यूडी केस दर्ज करवाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची के होटल देवदूत में रांची के करोड़पति कारोबारी की रहस्यमय मौत
परिजन और युवती के बयान पर अंतर
जहां एक तरफ परिवार के लोग कह रहे हैं कि गम्हरिया के युवती के साथ अश्विनी की शादी तय हुई थी, लेकिन दूसरे ओर युवती ने गुरुवार को कहा था कि उसने दो माह पहले ही शादी कर ली है. जब युवती ने यह बात कही थी, तब उसकी मांग पर सिंदूर नहीं लगा हुआ था. दोनों जब होटल में प्रवेश किये थे तब भी युवती बिना सिंदूर के ही थी, लेकिन तब कहा था कि दोनों पति-पत्नी हैं.
चर्चा का विषय बना हुआ है कारोबारी की मौत
शहर में पहली ऐसी घटना है जिसमें परिवार के लोग किसी तरह का भी आरोप नहीं लगा रहे हैं. यही बात शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर परिजन कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. आखिर वे मामले को दबाना क्यों चाहते हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि जिस तरह से लिखित शिकायत मिली है उसी के हिसाब से पुलिस काम कर रही है.
घंटों बाद मिली थी पुलिस को भनक
रांची के कारोबारी की रहस्यमय तरीके से मौत होने की जानकारी पुलिस को घंटों बाद मिली थी. हालाकि तब पुलिस फ्लैगमार्च में व्यस्त थी. लेकिन पुलिस को जानकारी मिलते ही सतर्क हो गयी थी. पुलिस का कहना है कि घटना में किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं की गयी है.
रात के डेढ़ बजे किया गया पोस्टमार्टम
अश्विनी जैयसवाल के शव का पोस्टमार्टम रात के 1.30 बजे वरीय अधिकारियों के आदेश पर किया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग शव को तुरंत लेकर रांची के लिये रवाना हो गये. वहीं परिवार के लोग शाम को ही पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन रामनवमी जुलूस के कारण इसमें विलंब हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दोस्तों में ही शुरू हो गयी है वर्चस्व की लड़ाई