जमशेदपुर :टाटानगर स्टेशन के आस-पास, खासमहल और लाल बिल्डिंग ईलाके के होटलों और ठेला-खोमचा में बिकने वाले खाद्य पदार्थों की जांच कराने की माग को लेकर टाटानगर मंडल कांग्रेस समिति का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी से मिला और ज्ञापन सौंपा. जांच की मांग की गई कि जो खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं वह उपयोग के लायक है या नहीं. अगर नहीं है तो कार्रवाई क्यों न की जाए.
टाटानगर मंडल कांग्रेस समिति का आरोप है कि टाटानगर स्टेशन के आस-पास, खासमहल और लाल बिल्डिंग ईलाके में बिकने वाले खाद्य पदार्थ मानक विहिन तेल से बनाए जाते हैं. ऐसे में आम लोगों को पेट दर्द और किडनी की शिकायत बराबर रहती है.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला महासचिव भरत सिंह, ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष आशीष ठाकुर, वरिष्ठ जेएमएम नेता राजकुमार सिंह, घाघीडीह मंडल अध्यक्ष मिठू अग्रवाल, मंडल महासचिव सुदर्शन मिश्रा, लोको पंचायत महासचिव अरुण सिंह, राजेश शाह आदि शामिल थे.