जमशेदपुर : साइबर बदमाशों ने अब ठगी का नया तरीका अपना लिया है. सीतीरामडेरा थाना क्षेत्र के निर्मलनगर ह्यूम पाइप के रहनेवाले महेश्वर शर्मा के घर का बिजली कनेक्शन कट जाने के नाम पर उनके खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिये. घटना की जानकारी महेश्वर को शुक्रवार को तब हुई जब उन्होंने बैंक से स्टेटमेंट निकाला. इसके बाद मामला बिष्टूपुर के साइबर थाने तक पहुंचा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अप्राकृतिक यौनाचार व दुष्कर्म में मुखे को भेजा गया जेल
फोन कर लिंक भेजा
साइबर बदमाशों ने महेश्वर शर्मा की मोबाइल पर फोन किया और कहा कि बिजली कनेक्शन कटने वाली है. इसके बाद कहा कि एक लिंक भेजा गया है. लिंक को सबमीट करने पर कनेक्शन नहीं कटेगा. महेश्वर ने लिंक के फार्म को भरकर भेजा. इसके कुछ देर के बाद ही तीन बार करके कुल एक लाख रुपये की निकासी उनके खाते से हो गयी. इसके पहले साइबर बदमाशों ने 9163712772 से फोन किया था और मैसेज भेजा था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सागर सोना की शव बरामदगी में तीन हिरासत में