जमशेदपुर : सुंदरनगर स्थित रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की 106वीं बटालियन द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इसमें कमाडेंट राजीव कुमार के नेतृत्व में सभी कार्मिकों ने देश के गौरव और शौर्य को याद किया. इस अवसर पर राष्ट्रध्वज का आरोहण किया गया और राष्ट्र गान के साथ स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले वीर सपूतों को याद किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, पारदर्शी व निष्पक्ष कराने को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
कमाडेंट ने कार्मिकों का हौसला बढ़ाया
झंडारोहण के उपरांत कमाडेंट राजीव कुमार ने देश की सेवा में सर्वोत्तम योगदान देने वाले कार्मिकों के नाम पुकारे तथा उनकी वीरता एवं बल को दिये योगदान को सलाम किया. अपने संबोधन में उन्होंने कार्मिकों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हमें न केवल हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, बल्कि हमें यह भी प्रेरित करता है कि हम अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और देश के प्रति समर्पित रहें”.
कबूतर उड़ाकर दिया सद्भावना और एकता का संदेश
इसी क्रम में आरसीडब्ल्यूए-106 आरएएफ की अध्यक्षा शुभ्रा कांत ने भी इस पावन अवसर पर बल के कार्मिकों के परिवारों के साथ ध्वजारोहण किया और शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर देश में सद्भावना और एकता का संदेश दिया. उनके इस प्रेरणादायक कदम ने पूरे आयोजन को और भी विशेष बना दिया. इस अवसर पर वाहिनी के सभी कार्मिकों को मिठाइयां वितरित की गईं, जिससे सभी के बीच खुशी और उत्साह का माहौल बना रहा.
इसे भी पढ़ें : ADITYAPUR : इनसाइड झारखंड कार्यालय में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने किया मंत्रमुग्ध
इसके अतिरिक्त, संध्या के समय परंपरानुसार अधिकारियों तथा अधीनस्थों के बीच ‘एट होम’ पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने मिलकर एक-दूसरे के साथ उत्सव का आनंद लिया और आपसी सौहार्द को मजबूत किया. इस पूरे समारोह में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की 106वीं बटालियन के सभी अधिकारी और जवान देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ लेते हुए गर्व से भर उठे. साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को और भी जीवंत बना दिया.