जमशेदपुर : पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होती है. वहीं हर प्रदेश में इस पर अलग-अलग वैट टैक्स लगता है. इसके चलते सभी प्रदेशों में कीमतों में अंतर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में ले आएं. इससे पूरे देश में इनकी कीमत एक समान हो जाएगी. केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर अपने हिस्से के उत्पाद शुल्क में कटौती की परंतु झारखंड सरकार ने अपने हिस्से के शुल्क में कोई कटौती नहीं की है. यह बातें केंद्रीय पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस एवं श्रम और रोजगार राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कही. वे जमशेदपुर दौरे पर आने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने में कई राज्यों की सरकारें रोड़ा बनी हुई हैं. वे जीएसटी काउंसिल के सदस्य हैं. वे नहीं चाहते कि ऐसा हो.
केंद्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि इंडी गठबंधन नरेंद्र मोदी के द्वारा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई से बचने के लिए और सत्ता में आने के लिए कुछ भी घोषणाएं और वादे कर रही हैं. झारखंड की झामुमो-कांग्रेस और राजद सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान से झारखंड की छवि पूरे देश में धूमिल हुई है. आज इंडी गठबंधन भ्रष्टाचार, कमीशन, जातिवाद और परिवारवाद का संवाहक बन गया है. प्रतिदिन समाचारपत्रों के माध्यम से पूरे झारखंड के विभिन्न कोनों में झामुमो-कांग्रेस के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं. वरीय अधिकरियों के साथ साठ-गांठ कर राज्य के खनिज सम्पदाओं को लुटाने वाली झामुमो-कांग्रेस सरकार अपने साढ़े चार साल की एक उपलब्धि को भी नहीं बता पा रही है. जमशेदपुर सहित झारखंड के सभी 14 सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व, नीतियों और उपलब्धियों पर जनता का आशीर्वाद भाजपा को प्राप्त होगा. जमशेदपुर के निवर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो पिछली बार से अधिक मतों से तीसरी बार जीतकर दिल्ली जाएंगे.
ये थे मौजूद
छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक, पूर्व विधायक बड़कुंवर गागराई, भुपेन्द्र सवन्नी, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, जमशेदपुर लोकसभा मीडिया प्रबंधन विभाग के अनिल मोदी, प्रेम झा एवं अन्य मौजूद थे.