जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम भारतीय मानवधिकार एसोसिएशन ने मंगलवार को साकची स्थित वीर शहीद भगवान बिरसा प्रतिमा पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर ष्प अर्पित किया. इस मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एसएन पाल, नरेश सिंह, वाई दुर्गा राव, अमरलाल मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पाल ने कहा कि आज झारखंड राज्य बने हुए 22 साल पूरे हो चुके हैं. इन 22 सालों में झारखंड में काफी बदलाव हो चुका है और अपनी गति से देश का नंबर वन राज्य बनने के दौड़ में है. आज झारखंड के पास खनिज पदार्थ में कोयला, लोहा, तांबा, सोना, यूरेनियम, प्लैटिनम तमाम खनिज पदार्थ उपलब्ध है. कुछ क्षेत्र में जैसे शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार इन सभी मामलों में हमारा राज्य थोड़ा पीछे है. हम सभी राज्य वासियों को मिलकर इस पर सोच विचार कर इन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कोशिश करना चाहिए. आज हमारे राज्य के प्रति गर्व से कहते हैं कि टाटानगर जो लोहा नगरी के नाम से विश्व में अपना लोहा मनवा रहा है. हमारे राज्य में महेंद्र सिंह धोनी जैसे महान क्रिकेटर भी मौजूद है. इन राज्यों ने देश के लिए कलाकार/ खिलाड़ी /सैनिक तमाम क्षेत्र में झारखंड का नाम ऊंचा किया है.