जमशेदपुर।
भारत के मशहूर कवि, सूफी गायक डॉ सतिंदर सरताज ने अपने भारत दौरे के कार्यक्रम की जानकारी अपने इंस्टाग्राम से दी है. उनका भारत दौरा आगामी एक अप्रैल 2023 से पठानकोट से शुरू होगा और 15 मार्च 2024 को कुल्लू में खत्म होगा. इस दौरान वह देश के 43 शहरों में अपनी सूफी गायकी की प्रस्तुति रखेंगे. इसी कड़ी में 13 जनवरी 2024 को जमशेदपुर में उनका कार्यक्रम तय हुआ है. कार्यक्रम कहां होगा ये अभी तय नहीं है, पर उनकी जमशेदपुर के कार्यक्रम की सूचना से ही उनके प्रशंसकों में खुशी का माहौल है. वहीं रांची में 29 जुलाई 2023 को कार्यक्रम तय हुआ है.
जमशेदपुर निवासी सामाजिक संगठन आगाज के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह इंदर ने कहा कि वो सतिंदर सरताज के प्रशंसक हैं. उनका संगीत एक अलग ही दुनिया में ले जाता है. अपने कार्यक्रमो में उन्होंने जमशेदपुर को चुना. इसके लिये जमशेदपुर की जनता उनका धन्यवाद करती है. उनकी गायकी के सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि दूसरी भाषा के लोग भी मुरीद हैं. वही इंदरजीत सिंह ने बताया कि हाल में ही उनकी एक पंजाबी फिल्म कली झोटा लगी है, जो पिछले तीन सप्ताह से ज्यादा समय से पीजेपी में लगी हुई है. वह खुद तीन बार इस फिल्म को देख चुके हैं. पिछले वर्ष राजगीर में हुए कार्यक्रम में भी इंदरजीत सिंह अपने साथियों के साथ डॉ सतिंदर सरताज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उनसे औपचारिक मुलाकात भी हुई थी.