जमशेदपुऱ।
आदित्यपुर मुख्य रोड पर पान दुकान चौक के समीप स्थित होली डे इन प्लाजा परिसर में स्थित इनसाइड झारखंड न्यूज़ (Inside Jharkhand News) के कार्यालय में 74 वां गणतंत्र दिवस गुरुवार को हर्षोल्लासपूर्वक व गरिमामय ढंग से मनाया गया। इस मौके पर जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित यूपी मिश्रा के हाथों राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस समारोह में संस्थान से जुड़े सभी लोग शामिल हुए। इस खास मौके पर देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
Video Player
00:00
00:00