जमशेदपुर : मकर संक्रांति और टुसू पर्व के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र अंतर्गत खाद्य प्रतिष्ठानों से खाद्य नमूना संग्रह किया गया. इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन की ओर से सुधा दूध, मेधा दूध, अमूल दूध के अलावा शाही तिलकुट, खास्ता गाजा, प्लेन सोहेली और शकरपाला का नमूना रिलायंस फ्रेश बिस्टूपुर, न्यू गणगौर स्वीट, न्यू छप्पन भोग, स्टेशन रोड जुगसलाई से संग्रह किया गया.
रांची नामकुम में होगी जांच
अधिकारी ने बताया कि संग्रहित नमूना को रासायनिक जांच के लिए राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला नामकुम रांची भेजा जाएगा. यदि जांच में मिलावट की पुष्टि होती है तो खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.