जमशेदपुर : अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर शहीद सम्मान यात्रा सह अखंड तिरंगा यात्रा का आयोजन संस्था नमन की ओर से एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में किया गया. इस अवसर पर देश पर बलिदान होने वाले वीर सैनिकों की पत्नियों को और भारत की रक्षा के लिए सीमा क्षेत्र पर लड़ाई करने वाले जवानों को शॉल देकर सम्मानित किया गया.
युवा नशा से दूर रहे
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि यह नमन संस्था का दसवां वर्ष है. जब हम इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि युवा देश की रक्षा के लिए तैयार है. नशा की लत से दूर रहे. अपने महानतम प्राचीन इतिहास को जाने और उसको अपने जीवन में उतारे.
एग्रिको में प्रसाद ग्रहण समारोह
इस अवसर पर अखंड तिरंगा यात्रा रथ भी निकाली गयी. बड़ी संख्या में लोग पैदल और वाहनों से जमशेदपुर के एग्रिको, भालूबासा, साकची शहीद स्थल, गोलमुरी होते हुए साढ़े छह किलोमीटर की यात्रा करते हुए पुन: ट्रांसपोर्ट मैदान एग्रिको पहुंचे. यहां सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
तिरंगा यात्रा में ये हुए शामिल
तिरंगा यात्रा में विधायक सरयू राय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष टुन्नू चौधरी, सिंह, चंद्रगुप्त सिंह, विजय खान, रामेश्वर प्रसाद, राकेश्वर पांडेय, रघुनाथ पांडेय कई भूतपूर्व सैनिक आदि शामिल थे.