जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल में हिंसा की घटना के बाद जमशेदपुर के लोगों का भी जनाक्रोश भड़का हुआ है. इसका उदाहरण आज डीसी ऑफिस पर देखा गया. कई राजनीति दल के लोगों ने डीसी ऑफिस पर पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया. साथ ही हिंसा की घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति से की गई. प्रदर्शन करने वालों में विहिप, भाजपाई, जदयू समेत अन्य संगठनों के लोग शामिल थे. इसमें महिलाओं की संख्या भी कम नहीं थी.
राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
जिले के डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम पर सौंपे गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे लोग जुलूस की शक्ल में पहुंचे हुए थे और अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे थे.