जमशेदपुर : चौबीस वर्ष के बाद जमशेदपुर में आयोजित होने वाले 36वें अंतर्राष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का प्रारंभ शोभायात्रा से होगा. यह शोभायात्रा विद्यापति परिसर गोलमुरी से महाकवि विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ होगी और एबीएम कॉलेज होते हुए गोलमुरी चौक से गुजर कर पुनः विद्यापति परिसर में समाप्त होगी. पारंपरिक परिधान में निकलने वाले शोभायात्रा में महिलाएं लाल या पीली साड़ी में तथा पुरुष धोती कुर्ता में सम्मिलित होंगे. शहर के सभी मैथिली भाषाओं के संगठन इसमें शामिल होंगे और सबों का अपना-अपना बैनर भी होगा. सखी बहिन पा समूह, मिथिला सांस्कृतिक परिषद की महिला शाखा, ललित नारायण मिश्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक कल्याण समिति, परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति, विद्यापति परिषद, अंतर्राष्ट्रीय मैथिली परिषद के जमशेदपुर एवं सरायकेला की कमेटी के साथ-साथ सभी अन्य सभी संस्थाएं मिलकर शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए जागरण अभियान चला रही हैं. यह शोभायात्रा सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होगी. नेपाल भारत और अन्य देशों से 200 से अधिक प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं. यह जानकारी अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद जमशेदपुर के महासचिव विपिन कुमार झा ने दी है.