जमशेदपुर : सोमवार को इंटरनेट सेवा ठप कर दिये जाने के बाद शाम के 6.30 बजे से इस सेवा को फिर से बहाल कर दिया गया है. नेट सेवा के बहाल होते ही लोगों के चेहरे खिल गये और वे अपने काम में जुट गये. सबसे पहले लोगों ने अपना वाट्स एप चालू कर इसकी जांच की. वाट्स एप रन करते ही लोग झुम उठे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : घटनास्थल ही बयान कर रहा है कदमा उपद्रव की कहानी
ऐसा लगा जैसे बोरियत से मिल गयी मुक्ति
इंटरनेट सेवा के शुरू होते ही लोगों को ऐसा लगा जैसे वे दिनभर बोरियत भरी जिंदगी गुजार रहे थे, लेकन शाम के 6.30 बजे से उनकी दीनचर्या में अचानक से बदलाव आ गया. लोग एक-दूसरे को फोन कर फिर से इंटरनेट सेवा बहाल होने की जानकारी देने लगे. ऐसी स्थिति सिर्फ जमशेदपुर और उसके आस-पास के इलाके में ही थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा का माहौल बिगड़ने के बाद कर्फ्यू सा माहौल