जमशेदपुर : झारखंड सरकार के आदेश पर रविवार को दूसरे दिन भी मोबाइल पर इंटरनेट काम नहीं करेगा. इसके लिए दिन के 3.30 बजे तक इंटरनेट की सेवा ठप करने का आदेश दिया गया है. इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण रोजमर्रा के लोगों को दीनचर्या निबटाने में खासा परेशानी हो रही है.
जेब में पैसा नहीं और मोबाइल में इंटरनेट नहीं
आम तौर पर लोग बदलते समय के हिसाब से जेब में पैसा रखना भूल गए हैं. मोबाइल से ही सभी कार्यों का निबटारा किया जाता है. रविवार की बात करें तो लोगों को भारी परेशानी हुई. अगर दुकान से सामान लेना है तो रुपये चुकता करने के लिए मोबाइल पर इंटरनेट की ही सुविधा नहीं है.
हाई कोर्ट में केस के बावजूद अड़ी है सरकार
शनिवार को इंटरनेट सेवा को ठप करने के खिलाफ हाई कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था. बावजूद दूसरे दिन सरकार पर इसका तनिक भी प्रभाव नहीं पड़ा है. सरकार को कोर्ट की ओर से चार सप्ताह तक का समय जवाब देने के लिए दिया गया है. कोर्ट ने पूछा है कि क्या सभी परीक्षाओं के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दीजिएगा.