जमशेदपुर : पुलिस ने अंतरराज्जीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता पाई है। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में साहिबगंज जिला के राजमहल के रहने वाले कपूर कुमार और दीपांकर घोष शामिल हैं। इनके पास से चोरी की 62 मोबाइल बरामद की गई है। मामले का खुलासा करते हुए सिटी एएसपी कुमार गौरव ने बताया कि शनिवार शाम साकची गोल चक्कर में संदिग्ध अवस्था में युवक पुलिस को मिला। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कपूर कुमार बताया।
तलाशी लेने पर उसके पास से तीन मोबाइल बरामद हुई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह साहिबगंज का रहने वाला है और वह अपने साथी के साथ मिलकर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाकर मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की कुल 62 मोबाइल भी बरामद कर ली है। इसी के साथ ही उसके एक अन्य साथी दीपांकर घोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि यह दोनों भीड़भाड़ वाले स्थानों में पहुंचकर लोगों के मोबाइल की चोरी कर लेते थे और इसे अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के मार्फत बेच देते थे। पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्य के रहने का निश्चित ठिकाना नहीं रहता है। यह सस्ते होटल या लॉज में ठहर कर 10-15 दिनों के भीतर शहर में मोबाइलों की चोरी कर वापस साहिबगंज चले जाते हैं। वैसे यह लोग चोरी कर फरार होने वाले थे तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।