जमशेदपुर : जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी में रविवार की आधी रात चली ताबड़तोड़ गोलीकांड में मो. इरशार के गले पर गोली लगी है. उसकी हालत गंभीर है. कल रात से लेकर आज शाम तक इसरार को सीसीयू में ही रखा गया था. इसके बाद ऑपरेशन के लिए बाहर निकाला गया. घटना में पड़ोस का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर भाकुड़ का नाम सामने आया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसकी तलाश कर रही है.
दूसरे के विवाद में लगी है गोली
मो. इसरार के घर के सदस्यों का कहना है कि घटना की रात मो. इरशार अपने घर पर ही था. हो-हल्ला और गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर आया था. इस बीच ही उसे एक गोली लग गई. बताया जा रहा है कि वह पड़ोसी के विवाद को सुलझाने के लिए गया हुआ था. इस बीच ही उसे गोली लग गई.
पान की दुकान चलाता है इरशार
इरशार के बारे में बताया जा रहा है कि वह जुगसलाई के बलदेव बस्ती मेन रोड पर पान की दुकान चलाता है. उसी से उसकी रोजी चलती है. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह भी पड़ोस का ही रहने वाला है. भाकुड़ पहले भी कई बार आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है.
सिटी एसपी ने क्या कहा
पूरे मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा कि घटना में तीन आरोपियों का नाम सामने आया है. इसमें से एक आरोपी ड्रग्स के धंधे में भी लिप्त है. घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है. इरशार के गले को छूकर गोली निकल गई है. उसका ईलाज टीएमएच में चल रहा है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.