जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा-बोड़ाम प्रखंड में निर्मित आपूर्ति विभाग के कई गोदाम बेकार पड़े हुए हैं ।संवेदकों को निर्माण कार्य करने का आदेश दिया गया। कुछ अभी भी अधूरा है तो कई का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, लेकिन उनके उपयोग को लेकर किसी प्रकार का प्रयास नहीं हो रहा। दोनों प्रखंडों में कुमीर में एक, पटमदा स्टेडियम के पास दो, बोड़ाम के चिरूडीह में दो, बोड़ाम ब्लॉक के पास एक गोदाम का निर्माण हुआ लेकिन सभी बेकार पड़े हैं। बोड़ाम पटमदा दोनों प्रखंडों में सरकारी राशि से भवनों का निर्माण हो रहे हैं लेकिन उनकी उपयोगिता को लेकर किसी का भी तनिक भी ध्यान नहीं प्रखंड में सरकारी राशि से कई भवन बने। जिसमें पटमदा प्रखंड आपूर्ति विभाग का कोई भी गोदाम चालू नहीं हुआ। इनमें से कई निर्माणाधीन है तो कोई पूर्ण होने के बाद उद्घाटन की बाट जो रहे हैं । पटमदा के ग्रामीण फनीभूषण महतो बताते हैं कि इन भवनों के निर्माण के सालों बाद भी उपयोगी नहीं बन पाए। सरकार द्वारा जिस उद्देश्य से भवनों का निर्माण करवाया गया था वह उद्देश्य कहीं ना कहीं काफी दूर दिख रहा है। सरकारी राशि के लागत से बने भवन की राशि का दुरुपयोग का प्रभाव आम जनता के बजट पर पड़ रहा है।