जमशेदपुर : बिहार सारण से राजद के विधायक छोटेलाल राय ने सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता आयोजित करके बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर अपनी भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की जनता को गुमराह कर रहे हैं। बिहार में शराब बंदी के बारे में कहा कि इससे सरकार को सालाना 23 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। शराब बंदी के कारण दूसरे राज्य के लोग भी बिहार के फाइव स्टार होटलों में रहने से कतरा रहे हैं।
गुजरात में नहीं है शराब पर पाबंदी
विधायक राय ने कहा कि गुजरात में शराब पर पाबंदी नहीं लगाई गई है। वहां पर फाइव स्टार और थ्री स्टार होटलों में शराब परोसे जाते हैं। शराब बंदी के नाम पर गरीबों का शोेषण करने का आरोप सीएम नीतीश कुमार पर लगाया है। राजद सरकार के बारें कहा कि तब सुसाशन था। अब बिहार की जनता परेशान है। तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि वे भविष्य के नेता हैं। आने वाले दिनों में राजद फिर से सत्ता में वापसी करेगी। झारखंड में भी राजद को मजबूत किया जाएगा। कोरोना पर कहा कि केंद्र सरकार जनता को परेशान कर रही है।