जमशेदपुर : पोटका प्रखंड में काम करने वाले अधिकारी अपने कार्यालय से नदारद रहते हैं। इसकी शिकायत जादूगोड़ा आसनबनी निवासी फनीभूषण दास ने मंगलवार को उपायुक्त से पोटका प्रखंड मुख्यालय में व्याप्त समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके निदान कराने का आग्रह किया है। इस संबंध में दो अलग-अलग ज्ञापन भी उपायुक्त को सौंपा तथा इसकी प्रतिलिपि राज्य की राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित जिले के डीसीएलआर, पोटका के अंचलाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी भेजा। फनीभूषण ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में अधिकारी अक्सर सरकार द्वारा निर्धारित कार्य अवधि में मौजूद नही रहते हैं । यही नही ज़मीन संबंधित ऑनलाइन कार्य व म्युटेशन कराने की सूची भी नही लगाई गई है । इस कार्य हेतु कार्यालय आनेवालों को आर्थिक व समय का नुकसान होता है । इसके अलावा श्री दास ने ने प्रखंड कार्यालय में फैली गंदगी का भी मुद्दा उठाया. कहा कि सरकारी फण्ड मिलने के वावजूद इधर उधर गंदगी पसरा रहता है, जिससे बीमारी फैलने का भय है । ज्ञापन सौंपनेवालों में फनीभूषण दास के साथ रमणचंद्र भकत, राजेन्द्र भकत, श्यामा प्रसाद दास, एस एन कुमार, सरोज मंडल, अजीत कुमार, सहदेव सिंह, मनोज दास सहित कई लोग शामिल थे ।