जमशेदपुर :झारखंड भाजपा की ओर से 23 अगस्त को रांची में युवा आक्रोश रैली आहूत की गई है. इस रैली में शामिल होने के लिए राज्यभर के भाजपाई बड़ी संख्या में रांची के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन उन्हें पुलिस की ओर से रोकने का काम किया जा रहा है. इस तरह की खबरें पूरे राज्यभर से सामने आ रही है.
जमशेदपुर के भाजपाइयों की बात करें तो जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में निकले हुए थे. इस बीच उन्हें पुलिस-प्रशासन की ओर से रोक दिया गया. इसके विरोध में भाजपाई सड़क पर बैठ गए और सड़क को ही अवरूद्ध कर दिया. काफी देर तक पुलिस के साथ कहा-सुनी होने के बाद भाजपाई किसी तरह से वहां से आगे के लिए रवाना हुए.
सरायकेला में भी रोकने की खबर
इसी तरह से सरायकेला-खरसावां जिले में भी देखा गया. यहां पर भी जिला अध्यक्ष उदय सिंहदेव के काफिले में शामिल भाजपाइयों को भी रोका गया था. जिस तरह से पुलिस की ओर से भाजपा समर्थकों को रांची की रैली में शामिल होने से रोका जा रहा है उससे लग रहा है कि उनके लिए आसान नहीं होगा रैली रांची की.