जमशेदपुर : परसुडीह का खासमहल और गोलपहाड़ी के बाद अब अब सुंदरनगर के आदिम जन जाति स्कूल के ठीक सामने अतिक्रमणकारी सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर रहे हैं। इसका विरोध स्थानीय लोगों ने बुधवार को जोरदार तरीके से किया है। साथ ही इसकी शिकायत अंचल के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी की है। शिकायत के बाद ही इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गई है। इस कारण से स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है।
शिकायत करने पर उल्टे परेशान करती है पुलिस
लोगों का कहना है कि सुंदरनगर इलाके में सरकारी जमीन का अतिक्रमण की शिकायत करने पर उल्टे उनके साथ ही सवाल जवाब किए जाते हैं। उनसे पूछा जाता है क क्या यह जमीन उनकी है। अगर उनकी जमीन नहीं है तो वे इस पचड़े में क्यों पड़ रहे हैं।
पुलिस जानबूझकर नहीं करती है कार्रवाई
सुंदर नगर थाने की पुलिस को इसकी शिकायत करने पर पुलिस पर इसका किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ता है। पुलिस को भी इसकी जानकारी दो दिनों पहले से ही है। पुलिस मौके पर पहुंची और काम को बगैर बंद करवाय ही वापस लौट आई। वहीं पुलिस का कहना है कि जमीन का अगर कब्जा हो रहा है तो यह मामला उनका नहीं है। जमीन विभाग के अधिकारी से जाकर शिकायत करें। वह इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकते हैं।
सुंदरनगर की पूरी जमीन का हो गया है अतिक्रमण
सुंदरनगर इलाके की 90 फीसदी जमीन सरकारी है। मात्र दो तीन परसेंट ही जमीन बचा हुआ है। उसे भी दबंग किस्म के लोग कब्जा रहे हैं। दबंगों की शिकायत करने पर किसी तरह की सुनवाई नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो सार्वजनिक जगह था और जहां पर खेलकूद समारोह का आयोजन किया जाता था। वहां पर भी अब अतिक्रमणकारियों की नजर पड़ गई है। लोग पूछ रहे हैं कि कहां जाकर किससे शिकायत करें कि कार्रवाई होगी।