जमशेदपुर : बिष्टूपुर वोल्टाज के पास बना मुंबई के प्रकाश झा का मॉल पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने का काम कर रहा है। यहां पर वेलेंटाइन-डे को ध्यान में रखते हुए ठीक मेन गेट पर ही वेलेंटाइन-डे को याद दिलाने के लिए मोहक आकृति को रूप दिया गया है। यह युगल जोड़ी को अपनी ओर खीचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। रविवार की सुबह से ही यहां पर भीड़ देखी जा रही है।
फोटो खीचवाने के लिए लगी है होड़
यहां पर फोटो खीचवाने के लिए तो अच्छी होड़ लगी हुई है। अगर किसी की नजर पड़ी तो वह एक बार के लिए यहां पर जरूर पहुंचना चाहता है। बाइक चालक हो या कार चालक। अगर आकृति पर नजर पड़ गई है तो वे अपने वाहन को बैक करके वेलेंटाइन-डे की आकृति के दर्शन जरूर कर रहा है।
सामने बना है फव्वारा
जहां पर वेलेंटाइन-डे की आकृति बनाया गया है ठीक उसके सामने ही मिनी पार्क बनाया गया है। पार्क में अलग-अलग तरह का फव्वारा भी लगाया गया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर भी लोग सेल्फी लेने और फोटो खीचवाने में भी लगे हुए हैं।
बंद पड़ा है जुबली पार्क
वेलेंटाइन-डे पर जहां शहर का जुबली पार्क युगल जोड़ी के लिए आकर्षण का केंद्र रहता था वहीं इस बार पार्क को बंद रखा गया है। पार्क के भीतर जाने की बिल्कुल मनाही है। इसके पहले तक यहां पर पुलिस फोर्स की तैनाती की जाती थी। बजरंग दल और विहिप के लोग जोड़ी पर नजर रखते थे और दिखाई पड़ने पर खदेड़ने का भी काम करते थे।