जमशेदपुर : जिला POLICE कप्तान के आदेश पर गुरुवार को शहर के सभी चौक-चौराहों पर आर्म्स चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत बाइक चालकों से लेकर कार चालकों को भी रोका जा रहा है। किसी तरह का संदेह होने पर रोककर पूछताछ की जा रही है। यह अभियान टेल्को, बिष्टूपुर, साकची, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, बर्मामाइंस, कदमा, सोनारी, परसूडीह, सुंदरनगर, जुगसलाई, बागबेड़ा, स्टेशन ट्रेन लाइटिंग डिपार्टमेंट, डिमना चौक, गोलमुरी, उलीडीह, मानगो आदि क्षेत्रों में चलाया जा रहा है। शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है।
थानेदारों को भी लगाया अभियान में
चेकिंग अभियान में सभी थानेदारों को भी लगाया गया है। जो लोग भी थाना प्रभारी से मिलने के लिए थाने पर पहुंचे हुए थे, उन्हें बताया गया कि साहब चेकिंग अभियान में लगे हुए हैं।
नए साल को ध्यान में रखकर चल रहा अभियान
इस तरह का अभियान प्रत्येक साल नए साल को ध्यान में रखकर चलाया जाता है। इस दौरान पुलिस को सफलता भी मिलती है। अभी शुरूआती दौर में सिर्फ आर्म्स की ही चेकिंग की जा रही है, लेकिन आगे चलकर शराब पीकर बाइक और कार चलाने वालों की भी जांच की जाएगी।
यातायात पुलिस भी है तैयार
ब्रेथ एनालाइजर (मशीन) भी जरूरत के हिसाब से मंगा की गई है। अगर कोई शराब के नशे में वहां चलाते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। ऐसे लोगों को कम-से-कम पांच साल तक की सजा भी हो सकती है।