रांची : झारखंड के गोड्डा जिले के बाद शुक्रवार को जमशेदपुर का तापमान राज्यभर में सबसे अधिक है. गोड्डा जिले का अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री है जबकि जमशेदपुर का तापमान 43.6 डिग्री पर पहुंच गया है. 15 दिनों के बाद अचानक से तापमान में उछाल आया है. मई माह में जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री को भी पार कर गया था. मॉनसून के आने में अभी देरी है. इसके बाद ही झुलसानेवाली गर्मी से लोगों को राहत मिल सकेगी.
डालटेनगंज जिले की बात करें तो यहां का पारा भी बढ़ा हुआ है. इसका पारा जमशेदपुर के तापमान से .2 डिग्री कम है. रांची मौसम विभाग की ओर से यहां का अधिकतम तापमान शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक 43.4 डिग्री मापा गया है. चाईबासा का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री और बोकारो जिले का तापमान 41.1 डिग्री पर है. राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान 39.2 डिग्री मापा गया है.
लोहरदगा का तापमान है सबसे कम
राज्य के लोहरदगा जिले का तापमान सबसे कम मापा गया है. यहां का तापमान 38.1 डिग्री शुक्रवार को मापा गया है. इसी तरह से हजारीबाग जिले का 38.4 डिग्री, गुमला का 38.7 ग्री और खूंटी जिले का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री मापा गया है. चतरा जिले का तापमान 39.9 डिग्री, पाकुड़ का 39.8 डिग्री पर, लातेहार 39.6 डिग्री, रामगढ़ और सिमडेगा जिले का तापमान 40.8 डिग्री पर है.