जमशेदपुर : समय के हिसाब से परिवर्तन आने के बाद सोमवार को आम लोगों को ऑफलाइन में काम करना काफी मुश्किल हो रहा है. बैंकिंग सेवा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी इसका खासा प्रभाव पड़ा है. लोग इंटरनेट सेवा के बहाल होने की दिनभर प्रतीक्षा करते रहे. कई सेक्टर में तो काम ही ठप रहा. लोग मार्केटिंग करने निकले थे, लेकिन इंटरनेट सेवा ठप होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जबरन मांग में भरा सिंदूर
मीडिया हाउस में आ रहे हैं फोन
शहर के कदमा में फायरिंग, आगजनी, रोड़ेबाजी और धारा 144 लगाने के साथ-साथ झारखंड सरकार की ओर से रविवार की आधी रात बाद से ही इंटरनेट की सुविधा नहीं देने से शहर के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग यही कह रहे हैं कि इंटरनेट के बारे में मीडियावाले बाबू ही कुछ बता सकते हैं. मीडिया हाउस में दिनभर लोग फोन कर इंटरनेट की जानकारी लेते रहे.
बीएसएनएल कर रहा है काम
रविवार की आधी रात बाद से ही जीयो से इंटरनेट की सुविधा को बंद कर दिया गया था. इसकी जानकारी मोबाइल धारक को मिल सके इसके लिये मैसेज भी भेज दिया गया था. सोमवार की सुबह एयरटेल और बीएसएनएल सेवा से इंटरनेट की सुविधा दी गयी थी, लेकिन दोपहर बाद एयरटेल सेवा को बंद कर दिया गया. इसके बाद बीएसएनएल की सेवा लोगों को मिल रही है. जीयो के ग्राहक ज्यादा होने के कारण 75 फीसदी लोग इंटरनेट की सुविधा बहाल होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा का माहौल बिगड़ने के बाद कर्फ्यू सा माहौल