जमशेदपुर : शहर के एग्रिको पूजा समिति के दुर्गा पूजन के 76 वें वर्ष के पूजन के लिए पंडाल का एवं मूर्ति का अनावरण झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के नवनियुक्त राज्यपाल रघुवर दास के हाथों संपन्न हुआ. इस मौके पर अपने संबोधन में श्री दास ने कहा कि पूजा महोत्सव के इस तरह से भव्य आयोजन से लोगों में उत्साह का संचार होता है. यह हमारी सदियों पुरानी संस्कृति की धरोहर है. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें ओडिशा के जय जगन्नाथ बाबा ने सेवा के लिए बुलाया है. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रति आभार व्यक्त किया. साथ ही, उन्होंने कहा कि मैं कहीं भी रहूं, जमशेदपुर की जनता का प्यार भूल नहीं सकता. जब भी जरूरत हो संवैधानिक ढ़ंग से सेवा करता रहूंगा. इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार रखें. (नीचे भी पढ़ें)
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, विकास सिंह ,केंद्रीय दुर्गा पूजा के अध्यक्ष अचिंतम दासगुप्ता, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के आशुतोष सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, पूजा समिति के महामंत्री भूपेन्द्र सिंह, योगेश मल्होत्रा, राजीव रंजन सिंह, महेंद्र यादव, कुलवंत सिंह बंटी, सतवीर सिंह सोमू, शिव शंकर सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, गुरुदेव सिंह राजा, संतोष ठाकुर, बबुआ सिंह, रूबी झा सहित अन्य जाने-माने लोग उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)
पूजा पंडाल के इस उद्घाटन कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका उपस्थित पूजा समिति के सैकड़ो कार्यकर्ताओं एवं हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया. साथ ही, इसकी जमकर सराहना की.