जमशेदपुर : परसुडीह के करनडीह चौक पर जाम की समस्या आज भी यथावत बनी हुई है. यहां पर कब जाम लगेगी बताना मुश्किल है. जाम की समस्या को देखते हुए ही यहां पर ट्रॉफिक पुलिस को भी तैनात किया गया है, लेकिन उनकी ओर से अपनी ड्यूटी कैसे निभाई जाती है इसका उदाहरण करनडीह चौक पहुंचने पर ही पता चल जाता है.
करनडीह चौक पर जाम लगने का मुख्य कारण यह है कि परसुडीह के प्रमथनगर, घाघीडीह जेल रोड और टाटा-सुंदरनगर मेन रोड से हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता रहता है.
चौक के बगल में ही है बस स्टैंड
करनडीह चौक के बगल में ही अवैध रूप से बस स्टैंड बना दिया गया है. ऐसा होने से भी जाम की समस्या उत्पन्न होती है. इसकी जानकारी सभी को है, लेकिन विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे रहते हैं.
वाहनों की लग जाती है कतार
करनडीह चौक पर जाम से वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. जाम को खाली कराने के बाद भी सड़क का आवागमन सामान्य कराने में घंटे भर का समय लग जाता है.