जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि रविवार को जमशेदपुर समेत राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है. आज सुबह की बात करें तो राजधानी रांची में झमाझम बारिश हुई है. यह बारिश राज्य के दक्षिणी, पूर्वी और निकटवर्ती मध्य हिस्से में हो सकती है. किसी-किसी जिले में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के अंतराल में तापमान में 4 से लेकर 6 डिग्री तक की वृद्धि भी हो सकती है.
तेज हवा और वज्रपात की भी आशंका
झारखंड के कुछ जिले में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है और वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. इस बीच राज्य के किसानों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
24 मार्च से साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो 24 मार्च से झारखंड का मौसम साफ और शुष्क रहेगा. इस बीच बारिश नहीं होगी. गर्मी में बढ़ोतरी जरूर होने वाली है. बेमौसमी बारिश होने से लोगों को लगने लगा था कि अब लगातार बारिश हो सकती है.