जमशेदपुर : शहर के जाने-माने युवा सिख प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी के लिए पश्चिम बंगाल से सम्मान जमशेदपुर पहुंचा, जो गौरीशंकर गुरुद्वारा साहिब में उन्हें प्रदान किया गया. इसमें विशेष बात यह रही की जमशेदपुरी ने यह सम्मान गुरुद्वारा के एक आम सेवादार से ग्रहण कर समाज में एक उदहारण पेश किया है. बकौल जमशेदपुरी वे एक समागम के दौरान पश्चिम बंगाल के बर्नपुर गुरद्वारा साहिब में प्रचार करने गए थे. प्रचार के बाद वे अपने गृह शहर जमशेदपुर पहुंचे, तो उन्हें पता चला की किसी व्यक्ति के माध्यम से बर्नपुर गुरुद्वारा की कमिटी ने उन्हें सम्मान स्वरूप गुरबाणी की तुक भेजी है. तब उन्होंने इच्छा जताई की यह सम्मान वे किसी आम सेवादार के हाथों से ही ग्रहण करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का लोगो जारी, जगतार ने बनाया डिजाइन
गौरीशंकर गुरुद्वारा में दिया गया सम्मान
इसी दौरान गौरी शंकर गुरुद्वारा साहिब में गुरु अमरदास जी के प्रकाशपर्व के अवसर पर जमशेदपुरी ने गौरी शंकर गुरुद्वारा में संगत को गुरु अमरदास जी के जीवन से अवगत कराया. जहां उन्होंने एक प्रसाद बरताने वाले सेवादार सिंह लखन सिंह के हाथों से सम्मान प्राप्त कर समाज में एक उदहारण पेश किया. हरविंदर के अनुसार गुरु घर में अपने आप को प्रधान कहने वाले एवं आम सेवादारों में कोई फर्क नहीं, बल्कि प्रधान से ज्यादा बड़ी पदवी उनकी नज़र में सेवादार, ग्रंथी और कीर्तनी की है. सम्मान ग्रहण के वक़्त हरदीप सिंह छनिया, गुरदीप सिंह निक्कू व टोनी गांधी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खालसा फतेह मार्च की तैयारियां जोरों पर, जत्थों की सूची जारी