जमशेदपुर।
जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर की सिख संगत को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबज़ादों का इतिहास
बताने के लिए जमशेदपुर सिख संगत फेसबुक पेज पर संक्षेप इतिहास सुनाने का निर्णय लिया है.
हरविंदर ने बताया की इस पेज के ऐडमिन सरदार रघुबीर सिंह प्रोग्राम को होस्ट करेगे. रघुबीर सिंह ने बताया की इस पेज का मकसद
जमशेदपुर की सिख संगत को ग़ुरबाणी से जोड़ना है. उन्होंने कहा की वह रोज इस पेज पर श्री दरबार साहब का हुकमनामा इस पर
डालते हैं. इसके अलावा ग़ुरबाणी से संबंधित कथा कीर्तन भी रोज संगत श्रवण करती है. सरदार रघुबीर सिंह ने बताया की बहुत जल्द
इस पेज के ज़रिए सिख बच्चे बच्चीयों को लिए गुरमत क्विज का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे हमारी नौजवान पीढ़ी को सिख
इतिहास से जोड़ा जायेगा. प्रचारक हरविंदर ने कहा कि इस 22 से 28 दिसंबर तक के इतिहास को वीडियो के जरिए बहुत अच्छे तरीके
से सजाया गया है, जिसे शहर के नौजवान प्रीत सिंह ने एडिट किया है. इसमें आनन्दपुर से लेकर ठंडे बुर्ज तक का इतिहास को दर्शाया
गया है. सरदार रघुबीर सिंह ने जमशेदपुर की तमाम संगत से अपील की है की वह ज्यादा से ज्यादा इतिहास को श्रवण करे.