जमशेदपुर : शहर के सिदगोड़ा स्थित जेसीसीएन केबुल नेटवर्क के संचालक टीम के प्रमुख सदस्य गोपाल कुमार का निधन हो गया. वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिनका लगातार इलाज चल रहा था. शुक्रवार की अहले सुबह करीब तीन बजे उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में किया गया. इस दौरान शहर के तमाम केबुल ऑपरेटर, उनके चाहने वाले और नजदीकी लोग मौजूद थे. करीब 50 साल के उम्र में उनके निधन से शोक का माहौल है. गोपाल कुमार काफी पुराने केबुल ऑपरेटर रहे है और वे जेसीसीएन को संचालित करने वाली प्रमुख टीम के सक्रिय सदस्य भी थे.