जमशेदपुर : जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मानगो अंचल के अंचलाधिकारी से उनके कार्यालय में मुलाकात की. पार्टी नेताओं ने अंचलाधिकारी से राशन कार्ड से योग्य लाभुकों के नाम छट जाने की शिकायत की. उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है कि राशन कार्ड होने के बावजूद योग्य लाभुको को राशन प्राप्त नहीं हो रहा है.
मंइयां सम्मान योजना को लेकर भ्रांति दूर करने की मांग
जद (यू) नेताओं ने अंचल अधिकारी से मंइयां सम्मान योजना में हो रही अनियमितता की भी शिकायत की. कहा कि योग्य लाभुक होने के लिए सरकार द्वारा तय मापदंड की जानकारी महिलाओं को नहीं है. इस योजना के तहत प्रति माह मिलने वाली सरकारी राशि कुछ महिलाओं के खाते में पहली बार तो प्राप्त हुई लेकिन उसके आगे की राशि रोक दी गई. योजना को लेकर महिलाओं में बड़ी भ्रांति हो रही है. ऐसे में कौन सी महिलाएं लाभुक बन सकती है और कौन नहीं, इसका मापदंड क्या है? इसके लिए महिलाओं को जागरूक किया जाए.
अंचल अधिकारी में जद(यू ) नेताओं को विश्वास दिलाया कि उपरोक्त सभी समस्याओं के निराकरण के लिए उनके द्वारा उचित पहल की जाएगी. इस दौरान विशेष रूप से जद (यू) जिला सचिव विकास साहनी , विधायक प्रतिनिधि संतोष भगत ,संजय सिंह ,संगीता शर्मा ,मनोज गुप्ता, अभिजीत सेनापति ,राजेश सिंह आदि उपस्थित थे.